मारुती सुजुकी ने 7-सीटर इनविक्टो को किया लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

Jul 05, 2023

rajiv.chaturvedi

डिस्क्लेमर: यह टेक्स्ट ऑटो ट्रांसलेटेड है। यह वेब स्टोरी पहली बार www.financialexpress.com पर प्रकाशित हुई थी।

मारुती सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार के लिए अपनी 7-सीटर इनविक्टो को लॉन्च कर दिया गया है. इसका निर्माण मारुती और टोयोटो ने एक एग्रीमेंट के तहत मिलकर किया है.

इनविक्टो, मारुति की इनोवा हाइक्रॉस का वेरिएंट है और इसे 24.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इसका माइलेज 23.24 किमी प्रति लीटर है.

मारुति सुजुकी इनविक्टो ब्रांड की सबसे प्रीमियम पेशकश होगी, जिसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के समान है और 2-लीटर पेट्रोल इंजन (1987 सीसी) के साथ आता है, जो 184 बीएचपी के ज्वाइंट पावर आउटपुट और 188 एनएम टॉर्क का टार्क पैदा करता है.

इनविक्टो को कर्नाटक में बेंगलुरु के पास बिदादी में टोयोटा की फैक्ट्री में बनाया जाएगा.

हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की अपनी ताकत और कॉम्पैक्ट वाहनों में नेतृत्व को देखते हुए, टोयोटा और सुजुकी ने वैश्विक साझेदारी की है.

उपर की ओर स्वाइप करें