फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं एमबापे, किसका तोड़ेंगे रिकॉर्ड?

Jul 25, 2023

rajiv.chaturvedi

पीएसजी के स्टार स्ट्राइकर कायलियन एमबापे अपने साथ जोड़ने के लिए सऊदी अरब के फुटबाल क्लब अल हिलाल ने रिकार्ड 30 करोड़ यूरो (2720 करोड़ रुपये) की फीस की पेशकश की है.

वहीं, अल हिलाल एक साल के लिए एमबापे को 70 करोड़ यूरो (6347 करोड़ रुपये) देने के लिए तैयार है.

दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड ने भी कुछ समय पहले एमबापे को टीम में शामिल करने को,लेकर उत्साहित था.माना जा रहा है कि एमबापे की पहली प्राथमिकता रीयल मैड्रिड ही है.

आइये जानते हैं फुटबाल में किन खिलाड़ियों के नाम है सबसे महंगे सौदे का रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे महंगे ट्रांसफर का रिकॉर्ड ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के नाम है. बार्सिलोना से पीएसजी में उनका ट्रांसफर करीब 222 मिलियन यूरो (2000 करोड़) में हुआ था.

दूसरा सबसे महंगे ट्रांसफर का रिकॉर्ड कायलियन एमबापे के नाम है. साल 2017 में उनका ट्रांसफर मोनाको से पीएसजी में 145 मिलियन (1300 करोड़) यूरो में हुआ था.

तीसरे नंबर पर जोआओ फेलिक्स का नंबर आता है. बेनफिका से  एटलेटिको मैड्रिड में उनका ट्रांसफर 126 मिलियन यूरो (1130 करोड़) में हुआ था.

एंज़ो फर्नांडीज को चेल्सी ने इस साल 121 मिलियन (1094 करोड़) में ख़रीदा. ये फूटबल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा ट्रांसफर है.

लिस्ट में आखिरी यानी पांचवे नंबर पर फिलिप कॉटिन्हो का नाम आता है. लिवरपूल से बार्सिलोना ने इन्हें 120 मिलियन यूरो (1085 करोड़) में ख़रीदा.