विवेकानंद शिला पर ध्यान कर रहे हैं पीएम मोदी, पहली झलक आई सामने
कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला पर पीएम मोदी 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे हैं. पहली झलक सामने आई है.
कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला पर पीएम मोदी 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे हैं. पहली झलक सामने आई है.
ध्यान साधना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कड़े नियमों का पालन कर रहे हैं.
45 घंटे की ध्यान साधना के दौरान पीएम मोदी मौनव्रत का पालन करेंगे.
45 घंटे की ध्यान साधना के दौरान पीएम मोदी अन्न का सेवन नहीं करेंगे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपना शरीर हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए नारियल पानी और अंगूर जूस ले सकते हैं.
कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला के ध्यान कक्ष में पीएम मोदी कल शाम तक रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी होने के बाद ही ध्यान कक्ष से बाहर आएंगे.
मेडिटेशन के दौरान पीएम मोदी की आंखें बंद हैं और वह ज्ञान की मुद्रा में बैठे हुए हैं. सामने आए वीडियो में पीएम की तरफ से ओमकार का जाप किया जा रहा है.
पीएम मोदी का ध्यान ज्यादा सुर्खियों में इसलिए बना हुआ है क्योंकि आज से ठीक 131 साल पहले इसी जगह पर स्वामी विवेकानंद ने दो दिन का ध्यान लगाया था.