इन देशों की करेंसी पर भारी है रुपया, कहां कितनी  है कीमत?

Jul 27, 2023

rajiv.chaturvedi

अगर आप सिर्फ इसलिए लिए विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं कि विदेशों में आपके जेब पर ज्यादा भार पड़ता है तो ये खबर आपके लिए है.

विदेश में कई ऐसे देश हैं जहां रुपया का मूल्य काफी ज्यादा है.

अगर आप ऐसे देशों में जाते हैं तो कम पैसे में भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

इंडोनेशिया की करेंसी रुपया से काफी कमजोर है. भारत के एक रुपये की कीमत 187.78 इंडोनेशियाई रुपया है.

वियतनाम शानदार नदियों के लिए जाना जाता है. इसकी करेंसी भी भारत की तुलना में काफी कम है. भारत के एक रुपये का कीमत वहां 285.62 वियतनामी डोंग के बराबर है.

भारत के नजरिये से देखें तो कंबोडिया भी काफी सस्ता है. ये देश पश्चिमी देशों के लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. यहां 1 भारतीय रुपया की कीमत 57.34 कंबोडियाई रियाल है.

हंगरी अपने आर्किटेक्ट की वजह से एक टूरिस्ट हब बन गया है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है. यहां एक रुपया 4.51 हंगेरियन फ़ोरिंट के बराबर है.

आइसलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां भारत का एक रुपया 1.71 आइसलैंडिक क्रोना के बराबर है.

इसके अलावा आप श्रीलंका, जापान और नेपाल जैसे देशों में भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.