Sachin vs Kohli: किसके शतक ने जिताया भारत को सबसे ज्यादा मैच?
Sep 12, 2023
किसकी सेंचुरी में ज्यादा दम, ये है सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले 10 शतकवीरों की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक बनाए हैं. इसमें से भारतीय टीम को 33 मैचों (67%) में जीत मिली है.
विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 47 शतक बनाए हैं. इसमें से भारतीय टीम को 39 मैचों (82%) में जीत मिली है.
रिकी पोंटिंग ने एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 25 मैचों (83%) में जीत मिली है.
हासिम अमला ने एकदिवसीय क्रिकेट में 27 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 24 मैचों (89%) में जीत मिली है.
शनथ जयसूर्या ने एकदिवसीय क्रिकेट में 28 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 24 मैचों (86%) में जीत मिली है
रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 23 मैचों (76%) में जीत मिली है.
सौरभ गांगुली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 22 शतक बनाए हैं. इसमें से उनकी टीम को 18 मैचों (82%) में जीत मिली है.