सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan इस दिन होगी Zee5 पर रिलीज

Jun 16, 2023

rajiv.chaturvedi

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को जी5 पर होगा.

Zee5 ने शुक्रवार को यानी आज इस बात की जानकारी दी.

फरहाद सामजी के निर्देशन और 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी इस फिल्म को अप्रैल में बड़े पर्दे रिलीज किया गया था.

इस फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ की कमाई की थी.

इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मात्र 182 करोड़ रहा, जो सलमान खान के ओहदे को देखते हुए काफी कम है.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ओटीटी पर इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. Zee5 का कहना है फिल्म दर्शकों को लुभाने में सफल रहेगी.

इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल नजर आईं थीं.