भारत से हजारों मील दूर मिला 'शिव का त्रिशूल' और 'इंद्र का वज्र'! 10 हजार साल पुराना होने का दावा

Jun 09, 2023

rajiv.chaturvedi

बिजनेसमैन और रिसर्चर सैयद हुसैन ने दावा किया है कि त्रिशुल करीब 10 हजार साल तो वज्र करीब 3 हजार साल पुराना है.

दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वस्तुएं फिलीपींस में सोने और तांबे की माइनिंग के दौरान मिली हैं.

त्रिशूल और वज्र  का हिंदू धर्म में काफी महत्त्व है.

त्रिशूल को भगवान शिव और बज्र को भगवान इंद्र से जोड़कर देखा जाता है.

ये दोनों वस्तुएं भारत में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड हैं.

सैयद हुसैन फ़िलीपीन्स में साल 2012 से काम कर रहे थे.

त्रिशूल और वज्र साल 2015 में खुदाई के दौरान मिले, लेकिन तस्वीरें अब जाकर बाहर आई हैं.