विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी के पिता हासिम प्रेमजी को मुहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के वित्त मंत्री बनने की पेशकश की थी.
Jun 07, 2023
हासिम प्रेमजी ने जिन्ना का ऑफर ठुकराकर भारत में रहने का फैसला किया था.
हासिम प्रेमजी ने जिन्ना का ऑफर ठुकराकर भारत में रहने का फैसला किया था.
हासिम प्रेमजी बर्मा में जाने पहचाने नाम थे. उन्हें ‘Rice King of Burma’ भी कहा जाता था.
हासिम प्रेमी के बेटे का नाम अजीम प्रेमजी है, वह भारत के सबसे बड़े आईटी कंपनियों में से एक Wipro के मालिक हैं.
अजीम प्रेमजी को Czar ऑफ इंडियन आईटी इंडस्ट्री भी कहा जाता है.
बंटवारे से पहले भी हासिम प्रेमजी को जिन्ना ने मुस्लिम लीग के कई हिस्सों में बुलाया था, लेकिन वह 'व्यवसाय और व्यक्तिगत मामलों' का हवाला देते हुए बैठक में हिस्सा नहीं लेते थे.
हासिम प्रेमजी की मृत्यु के बाद 21 साल की उम्र में अजीम प्रेमजी ने अपने पिता का बिजनेस संभाला और बाद में उन्होंने विप्रो जैसी कंपनी खड़ी की.