टोयोटा की इस साल आने वाली टॉप 3 कारें: रुमियन, वेलफायर और मारुति Fronx आधारित SUV
Jul 31, 2023
Shakti Nath Jha
डिस्क्लेमर: यह टेक्स्ट ऑटो ट्रांसलेटेड है। यह वेब स्टोरी पहली बार www.financialexpress.com पर प्रकाशित हुई थी।
टोयोटा इस फेस्टिव सीजन में कई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिनमें से पहली गाड़ी रुमियन (Rumion) होगी
Toyota Rumion इस साल अगस्त में होगी लॉन्च, Maruti Suzuki Ertiga आधारित गाड़ी में मिलेंगे तमाम फीचर
Rumion में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन के साथ 5-स्पीड MT और AT गियरबॉक्स विकल्प होगा.
Toyota Vellfire इस साल सितंबर मे होगा लॉन्च, न्यू जनरेशन कार में मिलेंगे ढेरों फीचर
Toyota की प्रीमियम Vellfire MPV के लिए अनौपचारिक रूप से प्री-बुकिंग है जारी
न्यू जनरेशन Toyota Vellfire में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलेगा. जो संयुक्त रुप से 250 bhp पावर जनरेट करेगा.
टोयोटा इस फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki Fronx आधारित नई SUV भी लॉन्च करेगी.
Fronx आधारित SUV लॉन्च के बाद बाजार में टोयोटा की सबसे सस्ती कार होगी. नई गाड़ी में तमाम हाई-टेक फीचर मिलेंगे.
टोयोटा की सबसे सस्ती SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया होगा जिसे 5-स्पीड MT और AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा गया होगा. इसमें बाई-फ्यूल CNG विकल्प भी मिल सकता है.