इन तरीकों को आजमा कर ट्वीटर से कर सकते हैं लाखों की कमाई

Aug 09, 2023

rajiv.chaturvedi

फरवरी में मस्क द्वारा एलान किये गए एड-शेयरिंग प्रोग्राम के तहत ट्विटर क्रिएटर्स को पैसा देना शुरू कर चुका है.

एड-शेयरिंग प्रोग्राम क्रिएटर्स को उनके ट्वीट पर दिखाए विज्ञापनों से पैसे कमाने की अनुमति देता है.

इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर आपके ट्वीट पर दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको देता है.

इसके अलावा सब्सक्रिप्शन क्रिएटर्स भी ट्विटर पर पोस्ट किये गए अपने कंटेंट से पैसा बना सकते हैं. इसके तहत कंटेंट को देखने के लिए यूजर को आपको सब्सक्राइब करना होगा, जो पूरी तरह से पेड होगा.

इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा आपके ट्प्रोफाइल पर ब्लू टिक होना चाहिए.

इसके अलावा आपके फालोवर्स 500 से अधिक होने चाहिए और ये तय करें कि पिछले 30 दिनों के अंदर आपने कुछ-न-कुछ कंटेंट जरूर पोस्ट किया हो.

– यही नहीं पिछले 3 महीनों के भीतर आपके पोस्ट पर कम से कम 15M ऑर्गेनिक इंप्रेशन भी होने चाहिए.

– एक बार जब आप इसके पात्र हो जाते हैं, तो आपको स्ट्राइप के साथ अपना पेमेंट अकाउंट बनाना होगा.इसके बाद अप  "ऐड और पेमेंट सेटअप करें" पर क्लिक करना होगा. एक बार ये सेटींग पूरा करने के बाद आपको नियमित अंतराल पर पेमेंट मिलता रहेगा.