फोटो:एजेंसी

विराट कोहली के ये 5 रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना है बेहद मुश्किल

Jul 22, 2023

rajiv.chaturvedi

फोटो:एजेंसी

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट की पहली पारी के दौरान अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया.

फोटो:एजेंसी

किंग कोहली ने विदेशी सरजमी पर लगभग पांच साल बाद शतक लगाया है.

फोटो:एजेंसी

विराट कोहली का यह 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं.

फोटो:एजेंसी

सितंबर 2022 से पहले कोहली का बल्ला शांत था लेकिन उसके बाद से कोहली सभी प्रारूपों में कुल 6 शतक लगा चुके हैं.

फोटो:एजेंसी

आइये जानते हैं कोहली के वो 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल है.

फोटो:एजेंसी

विराट कोहली ने सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाए हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए किंग कोहली ने 205 पारियां ली, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कीर्तिमान 259 पारियों  के बाद बनाया था.

फोटो:एजेंसी

बतौर कप्तान विराट कोहली के पास टेस्ट में छह दोहरे शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था. हालांकि उन्होंने बतौर कप्तान मात्र पांच बार दोहरा शतक जड़ा था.

फोटो:एजेंसी

विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने साल 2018 में 1000 रन बनाने के लिए सिर्फ 11 पारियों की मदद ली.

फोटो:एजेंसी

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं.  IPL 2016 में कोहली में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे.

फोटो:एजेंसी

विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है.

Indian Travel Visa Free : बिना वीजा के इन 57 देशों में यात्रा कर सकते हैं आप

ये भी पढ़ें

उपर धकेले!