नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का देश भर में प्रदर्शन
Aug 02, 2023
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों सहित पटना, भोपाल, जम्मू, देहरादून समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी.
दोनों संगठनों के सदस्यों ने बदरपुर सीमा पर दिल्ली-फरीदाबाद राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया, जिससे मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ.
नोएडा में प्रदर्शनकारियों ने नोएडा स्टेडियम से डीएम चौक तक मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुई मौतों के विरोध में पुतला भी जलाया.
पिछले दो दिनों से हरियाणा के नूंह, गुड़गांव और आसपास के जिलों में हिंसा फैलने की आशंका के चलते पुलिस दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में हाई अलर्ट पर है.
हरियाणा के नूंह में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
हरियाणा सरकार के मुताबिक, अकेले नूंह में हुए दंगों के सिलसिले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बड़े पैमाने पर आगजनी और संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट के साथ हिंसा पड़ोसी जिलों गुड़गांव और पलवल तक फैल गई.