क्या Vivo 29 भी है एक 'फ्लैगशिप किलर?' शानदार हैं इसकी खूबियां
Sep 21, 2023
अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसमें खास.
डिज़ाइन: वीवो बॉडी पर 3डी पार्टिकल डिज़ाइन पेश कर रहा है और इस चेसिस की मोटाई 7.46 मिमी और वज़न 186 ग्राम हो सकता है.
रंग: दोनों वीवो फोन हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक वेरिएंट में आएंगे, जैसा कि माइक्रोसाइट पर देखा गया है.
डिस्प्ले: टीज़र बताता है कि फोन या कम से कम प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है.
सॉफ़्टवेयर: संभावना है कि Vivo V29 लाइनअप Android 13-आधारित फ़नटच OS के साथ आता है.
बैटरी: वेनिला मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 4,600mAh की बैटरी हो सकती है.