महिला आरक्षण बिल पास होने पर महिला सांसदों में खुशी की लहर, मिठाई और बुके देकर पीएम के साथ खिंचवाई तस्वीर
Sep 22, 2023
महिला आरक्षण बिल को दोनों सदनों से सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है. इसके साथ ही अब दोनों सदनों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई हैं.
लोकसभा में मौजूद 456 सांसदों में से सिर्फ 2 सदस्यों ने खिलाफ में वोटिंग की थी. जबकि राज्यसभा में मौजूद सभी 214 सांसदों ने गुरुवार को इसके पक्ष में वोट डाला.
बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली लोग हैं जिन्हें ये करने का मौका मिला. महिला आरक्षण बिल कोई सामान्य कानून नहीं, यह नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता की घोषणा है.
महिला सांसदों ने पीएम मोदी को मिठाई और बुके देकर उन्हें धन्यवाद दिया.
पीएम ने सभी महिला सांसदों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी ज्यादा प्रभावी ढंग से सुना जाए.
सदन में महिला सांसदों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. इसके अलावा, मोदी है तो मुमकिन है नारे भी गूंजते रहे. इस दौरान तमन्ना भाटिया, खुशबू, दिव्या दत्ता, इशिता भट्ट समेत कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहीं.
Women's Reservation Bill, nari shakti vandan bill, narendra modi, women reservation in India, India, women mp on women parliyament bill