World Cup 2023: इस कप्तान के नाम है सबसे ज्यादा वर्ल्ड कैप मैच जीतने का रिकॉर्ड,, धोनी भी हैं बहुत पीछे

Aug 10, 2023

rajiv.chaturvedi

बतौर कप्तान ODI वर्ल्ड कप में सबसे जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलाई के आल-टाइम ग्रेट कप्तान रिंकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने अपने कैरियर में बतौर कप्तान 26 मैच जीते हैं. पोंटिंग के टीम का जीत प्रतिशत 89.66 फीसदी था.

इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान स्टेफेन फ्लेमिंग का नाम आता है. फ्लेमिंग ने 1999 से 2007 विश्व कप तक अपनी टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 27 में से 16 मैच जीते, जिसमें जीत का प्रतिशत 59.26 फीसदी रहा

वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड को क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक माना जाता है. क्लाइव लॉयड के कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 88.24 फीसदी रहा. लॉयड की टीम ने 17 में से 15 मैच जीते थे.

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में "कैप्टन कूल" के नाम से जाना जाता है. धोनी ने 2011 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी और 23 साल बाद भारत ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

विश्व कप में उनका कप्तानी रिकॉर्ड 17 मैचों में से 14 जीत का है, जिसमें जीत का प्रतिशत 82.35 फीसदी है.

धोनी के बाद पाकिस्तान के महान कप्तान इमरान खान का नंबर आता है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 22 में से 14 मैच जीते, जिसमें जीत का प्रतिशत 63.64 फीसदी रहा.

टॉप 10 में एक और भारतीय कपिल देव का नाम आता है. उन्होंने 15 मिचों में कप्तानी की जिसनें भारत को 11 बार जीत मिली.

कपिल देव भारत के ऐसे पहले कप्तान थे जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड-कप का खिताब अपने नाम किया. 1983 में कपिल देव की अगुवाई में पहली बात भारत विश्व विजेता बना