प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. अब किसी भी मौसम में लोग कटरा से श्रीनगर के बीच दूरी कर सकेंगे.
श्रीनगर और कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन चिनाब ब्रिज और अंजी खड्ड ब्रिज से होकर गुजरेगी.
चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. लोग एफिल टावर देखने के लिए जाते हैं. ये ब्रिज फ्रांस की राजधानी पैरिस स्थित एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है.
अंजी खड्ड पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है. इसमें इस्तेमाल किए गए सभी स्टे केबल (Stay Cable) स्ट्रैंड्स की कुल लंबाई 653 किलोमीटर है, जो जम्मू से दिल्ली की दूरी से भी ज़्यादा है
कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी तय करने के लिए अगर आप CC (चेयर कार) में टिकट बुक कराते हैें तो कीमत एक तरफ से 715 रुपये लगेगा.
कटरा श्रीनगर वंदेभारत में EC (एक्जीक्यूटिव कार भी हैं. इसमें टिकट कराने के लिए 1,320 रुपये खर्च करने होंगे.
यह किराया सुबह 8:10 बजे वैष्णो देवी से श्रीनगर के लिए खुलने वाली वंदे भारत की है. अगर आप इसी ट्रेन में शाम को आते हैें तो उसके लिए किराया अलग है.
शाम को वैष्णो देवी से श्रीनगर के लिए खुलने वाली वंदेभारत में CC (चेयर कार) में 660 रुपये और EC में 1270 रुपये किया है.
वंदे भारत के जरिए वैष्णो देवी से श्रीनगर की यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो सकेगी.
26404 वंदे भारत श्रीनगर से सुबह 8 बजे खुलेगी और कटरा 10:58 बजे पहुंचेगी. वापस 26403 ट्रेन कटरा से दोपहर 2:55 बजे खुलेगी श्रीनगर 5:53 बजे पहुंचेगी. बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन यही टाइमिंग होगी.
26401 वंदे भारत वैष्णो देवी से सुबह 8:10 बजे खुलेगी श्रीनगर 11:08 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 26402 दोपहर 2 बजे श्रीनगर से खुलेगी कटरा शाम 4:48 बजे वैष्णो देवी पहंच जाएगी. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.