Warren Buffett Favorite Books: ये हैं वॉरेन बफेट की 7 पसंदीदा किताबें

वॉरेन बफेट नए निवेशकों को इन किताबों को पढ़ने की सलाह देते हैं जो निवेश की दुनिया में कदम रखने के लिए एक अच्छा मार्गदर्शक हो सकती हैं.

ये हैं वॉरेन बफेट की 7 पसंदीदा किताबें

निवेश जगत में बहुत सी किताबें आती हैं और समय के साथ लोग उन्हें भूल जाते हैं. लेकिन कुछ किताबें ऐसी होती हैं जो सालों बाद भी उतनी ही काम की रहती हैं. वॉरेन बफेट की पसंदीदा ऐसी ही कुछ किताबें हर निवेशक को जरूर पढ़नी चाहिए.

Photo Credit : Reuters

The Intelligent Investor

करीब 76 साल पहले बेंजामिन ग्राहम द्वारा रचित इस किताब को बफेट निवेश की सीख के लिए सबसे बेहतरीन मानते हैं. ये सिखाती है कि निवेश में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि सोच-समझकर और सुरक्षित तरीके से पैसा लगाना चाहिए.

Photo Credit : Reuters

Security Analysis

यह भी बेंजामिन ग्राहम और डेविड डॉड की लिखी किताब है. इसमें बताया गया है कि कैसे शेयर और बॉन्ड्स की गहराई से जांच की जाती है, ताकि बेहतर निवेश निर्णय लिए जा सकें.

Photo Credit : Reuters

Common Stocks and Uncommon Profits

फिलिप फिशर की इस किताब से बफेट ने सीखा कि किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके प्रबंधन, भविष्य की योजनाओं और बाज़ार में उसकी स्थिति को समझना बहुत जरूरी है.

Photo Credit : Reuters

The Essays of Warren Buffett

यह किताब लॉरेंस कनिंघम ने लिखी है, जिसमें बफेट के शेयरहोल्डर्स को लिखे गए पत्रों को इकट्ठा किया गया है. इसमें उनकी सोच और अनुभवों का खजाना है.

Poor Charlie’s Almanack

चार्ली मंगर की सोच और स्पीच का यह शानदार कलेक्शन बताता है कि सही सोच, अनुशासन और अलग-अलग सेक्टर्स से सीखना निवेश में कैसे मदद करता है.

The Little Book of Common Sense Investing

जॉन बोग्ले की यह किताब बताती है कि कैसे कम खर्च वाले इंडेक्स फंड्स में निवेश करना ज्यादातर लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Business Adventures

जॉन ब्रूक्स की लिखी यह किताब सीधे निवेश की गाइड नहीं है, लेकिन इसमें वॉल स्ट्रीट की असली कहानियों के जरिए बताया गया है कि बिजनेस की दुनिया में कैसे चीजें काम करती हैं. बफेट ने ये किताब बिल गेट्स को भी पढ़ने के लिए दी थी.