scorecardresearch

Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है Bajaj Dominar 400

नई 2019 Bajaj Dominar 400 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये रहने की उम्मीद है.

नई 2019 Bajaj Dominar 400 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये रहने की उम्मीद है.

author-image
FE Online
New Update
2019 Bajaj Dominar Rival of Royal Enfield is now more powerful and better

New 2019 Bajaj Dominar 400

2019 Bajaj Dominar Rival of Royal Enfield is now more powerful and better New 2019 Bajaj Dominar 400

नई 2019 Bajaj Dominar 400 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये रहने की उम्मीद है. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और क्लासिक 500 से रहेगा. नई बजाज डॉमिनार 400 में लुक और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कई अपडेट किए गए हैं. आइए जानते हैं इन अपडेट्स के बारे में-

लुक को लेकर हुए बदलाव

नई डॉमिनार 400 में नए ज्यादा स्लीक हैडलैंप दिए गए हैं. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब ज्यादा इनफॉरमेशन डिस्प्ले करता है. साथ ही फ्यूल टैंक पर लगा सेकेंडरी डिस्प्ले अब एक LCD यूनिट है, जो कुछ इनफॉरमेशन मैसेज की फॉर्म में दर्शाता है. इसका एग्जॉस्ट अब एक ट्विन पोर्ट यूनिट है. नई डॉमिनार में इन्वर्टेड फोर्क्स हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं.

Advertisment

नई Bajaj Dominar 400 इंजन

2019 बजाज डॉमिनार 400 में KTM सोर्स्ड 373 सीसी सिंगल सिलेंडर मोटर ​दी गई है. इसका मैक्सिमम आउटपुट लगभग 39.9 bhp @ 7000 rpm है. यह पुराने मॉडल से लगभग 5 bhp ज्यादा है. यह बाइक 35 nm @ 6750 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. इंजन में DOHC सेट अप दिया गया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले वाइब्रेशंस घटाता है.

स्पीड व वजन

इस आने वाली नई बाइक की टॉप स्पीड 120 kmph है. इसमें 320 mm डिस्क अपफ्रंट और 230 mm रियर डिस्क हैं. साथ ही ड्युअल चैनल ABS दिया गया है. नई 2019 Bajaj Dominar 400 अपने पुराने मॉडल से लगभग 2.5 किलो ज्यादा भारी है. इसका संभावित वजन 184.5 किलो है.