/financial-express-hindi/media/post_banners/TV2uL59pX9idNaaEz1DG.jpg)
निसान इंडिया (Nissan India) जल्द ही 2020 Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी कर दी है. अपडेटेड Redi-Go नई स्टाइल और BSVI अपग्रेड के साथ आएगी. हालांकि निसान इंडिया ने अभी नई रेडी गो की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन हो सकता है कि इसे फेस्टिव सीजन से पहले पेश कर दिया जाए. Redi-Go का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso से होगा. मौजूदा रेडी गो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2,79,650 से 4,37,065 रुपये तक है.
क्या दिखेंगे बदलाव
टीजर इमेज दर्शाती है कि नई रेडी गो में बिल्कुल नई और ज्यादा लार्ज फ्रंट ग्रिल ऑक्टेग्नल डिजाइन के साथ होगी. हैडलैंप्स नई और शार्पर लुक वाली होंगी. कार के बंपर पर ‘L’ शेप वाली LED DRLs होंगी. व्हील्स नए तो होंगे लेकिन अलॉय नहीं होंगे. टेल लैंप में भी कुछ बदलाव रह सकता है. नई रेडी गो के इंटीरियर की बात करें तो उसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन संभावना है कि कार के टॉप मॉडल में रेनॉ क्विड वाला टचस्क्रीन सिस्टम मिले. साथ ही डैशबोर्ड लेआउट भी अपडेटेड हो.
बिना शोरूम गए घर आ जाएगी Honda City और Amaze, 5 स्टेप में ऑनलाइन करें बुक
इंजन और ट्रांसमिशन
2020 Redi-Go का इंजन और ट्रांसमिशन पहले के जैसा ही रहेगा. लेकिन अब यह BSVI कंप्लायंट होगा. कार में 800cc, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होगा. वहीं 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5 स्पीड AMT के साथ आएगा. काफी संभावना है कि नई रेडी गो क्लचलेस मैनुअल शिफ्टिंग वाले AMT के साथ आए.