scorecardresearch

15 जनवरी को आ रहा है 2020 Honda Activa 6G! TVS Jupiter से होगी टक्कर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी अगली बड़ी लॉन्च का एलान कर दिया है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी अगली बड़ी लॉन्च का एलान कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2020 Honda Activa 6G may launch in india on 15th january 2020, to compete with TVS Jupiter

Representational Image

2020 Honda Activa 6G may launch in india on 15th january 2020, to compete with TVS Jupiter Representational Image

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी अगली बड़ी लॉन्च का एलान कर दिया है. कंपनी 15 जनवरी को एक ईवेंट करने जा रही है, जिसमें Activa 6G पेश किया जा सकता है. हालांकि ईवेंट के इन्वाइट में यह तो स्पष्ट रूप से उल्लिखित नहीं है कि कौन सा प्रॉडक्ट लॉन्च किया जाएगा, लेकिन काफी हद तक अनुमान है कि यह नेक्स्ट जनरेशन होंडा Activa 6G स्कूटर होगा. इसकी वजह है कि इन्वाइट में 'What's 2020 without a 6?' लिखा है.

Advertisment

Honda Activa 6G में कई नए और रोचक फीचर्स मिलने की उम्मीद है. स्कूटर का इंजन बीएस 6 कंप्लायंट होगा और इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिए जाने की भी संभावना है. नए Honda Activa 6G में मौजूदा मॉडल की ही तरह 110cc इंजन रहेगा. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और फ्रंट व रियर दोनों ओर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम समेत ड्रम ब्रेक्स मिल सकते हैं.

संभावित फीचर्स व कीमत

Activa 125 BS6 की तरह कंपनी Activa 6G में भी साइलेंट स्टार्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, LED DRLs के साथ LED हैडलैंप, रिवाइज्ड डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दे सकती है. Honda Activa 5G की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 55934 रुपये से शुरू है. नेक्स्ट जनरेशन Activa 6G की कीमत इस कीमत से कम से कम 6000 से 7000 रुपये ज्यादा रह सकती है.

Ather 450 का टीजर वीडियो जारी, जानें किन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda Motorcycles