scorecardresearch

2020 Hyundai Tucson फेसलिफ्ट लॉन्च; कीमत 22.3 लाख रु से शुरू, Harrier, Compass, T-Roc से होगा कड़ा मुकाबला

इसे देश में पहली बार Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था. कोरोनावायरस के कारण नई Tucson की लॉन्चिंग में देरी हुई है.

इसे देश में पहली बार Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था. कोरोनावायरस के कारण नई Tucson की लॉन्चिंग में देरी हुई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2020 Hyundai Tucson Facelift launch, know price, engine, power, and features of Harrier, Compass, T-Roc rival

2020 Hyundai Tucson Facelift launch, know price, engine, power, and features of Harrier, Compass, T-Roc rival

Hyundai की नई 2020 Tucson फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है. इसकी पूरे देश में एक्स शोरूम कीमत 22.3 लाख रुपये से शुरू है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को देश में पहली बार Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था. कोरोनावायरस के कारण नई Tucson की लॉन्चिंग में देरी हुई है. Hyundai Tucson में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे. इनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रासंमिशंस रहेंगे.

Advertisment

BS4 Hyundai Tucson की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 17.7 लाख से 26.9 लाख रुपये थी. नई हुंडई Tucson फेसलिफ्ट की सीधी टक्कर Jeep Compass, Tata Harrier, Honda CR-V, Volkswagen T-Roc और Skoda Karoq से होगी.

इंजन व पावर

नई Hyundai Tucson में BS6 इंजन हैं. इसका 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगभग 183hp पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150hp पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन रहेगा. दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है. डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव की पेशकश भी की गई है.

MG Hector Plus लॉन्च, 13.48 लाख रु से शुरू है कीमत; टोयोटा Innova Crysta, महिन्द्रा XUV500 से होगी टक्कर

फीचर्स

Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में 5 इल्यूमिनेटिंग एलीमेंट्स के साथ नई ऑल LED प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, नए शार्पर लुक के साथ LED DRLs, नई फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट व रियर बंपर, ऑल LED टेल लैंप्स, पहले से अलग अलॉय व्हील्स आदि मिलेंगे. कार के अंदर नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया डैशबोर्ड लेआउट व डिजाइन, Apple CarPlay व Android Auto सपोर्ट और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ नया 8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट पावर टेलगेट और पैनारैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे.

सेफ्टी फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, हिल डेसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट आदि शामिल हैं.

Hyundai Motor India