/financial-express-hindi/media/post_banners/AH45E7NGQg6D772l0NZ0.jpg)
नई 2020 Mahindra Thar 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले ही यह काफी पॉपुलर हो चुकी है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. नई Mahindra Thar की बुकिंग्स शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खबर यह है इस दमदार गाड़ी को 2 अक्टूबर से ही बुक कराया जा सकेगा, यानी कंपनी प्री बुकिंग नहीं कर रही है. 2020 Mahindra Thar की डिलीवरी अगले माह से शुरू हो सकती है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.
बता दें कि महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने नई 2020 थार की पहली यूनिट के लिए एक ऑनलाइन नीलामी चला रखी है, जो 29 सितंबर को खत्म हो रही है. इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा. अभी तक 2020 महिन्द्रा थार की पहली यूनिट के लिए सबसे ऊंची बोली 92.25 लाख रुपये की लगी है, जो मेदिनीपुर के अभिषेक दत्ता ने लगाई है. नीलामी खत्म होने तक नई थार की पहली यूनिट के लिए बोली 1 करोड़ रुपये के पार जाने का अनुमान है.
इंजन व पावर
नई 2020 Mahindra Thar में दो इंजन विकल्प मिलेंगे. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 152hp की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 132hp की पावर पैदा करता है. दोनों इंजनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प रहेंगे. इसके अलावा 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.
रहेंगे दो ट्रिम
नई Mahindra Thar दो ट्रिम AX और LX में आएगी. LX ट्रिम अधिक प्रीमियम वर्जन होगा. इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों के लिए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ डीजल-मैनुअल वर्जन भी होगा. इसके अलावा 18 इंच अलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा.