/financial-express-hindi/media/post_banners/385rdZ4LcENccH3YGsGM.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kycGVzmsPaTdjWwCOw8F.jpg)
नई 2020 Suzuki Hayabusa भारत में लॉन्च हो गई है. यह सुपरबाइक 13.74 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी. यही कीमत इस बाइक के 2019 मॉडल की भी है. इसकी बिक्री सीमित रहेगी. नई 2020 Suzuki Hayabusa में दो नए रंग मैटेलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेयरिंग रेड उपलब्ध कराए गए हैं. साथ में नए ग्राफिक्स और फ्रंट ब्रेक कैलिपर भी दिया गया है. बाकी सभी स्पेसिफिकेशंस मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं. 'धूम' फेम इस बाइक की कीमत हुंडई क्रेटा और मारुति एस-क्रॉस से भी ज्यादा है. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के शुरुआती मॉडल की एक्सशोरूम की कीमत 10 लाख रुपये और मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) के शुुरुआती मॉडल की शोरूम कीमत 8.85 लाख रुपये है.
बता दें कि कंपनी टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ Hayabusa के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भी विकसित कर रही है. इसके पीछे मकसद Kawasaki Ninja ZX-14R को बंद करना है. हालांकि अभी इसमें कुछ वक्त लगने वाला है और अगले कुछ सालों तक इस बाइक के लॉन्च की उम्मीद नहीं है.
आखिरी BS4 मॉडल
मौजूदा जनरेशन Suzuki Hayabusa Euro-IV कंप्लायंट नहीं है और इसलिए 2019 की शुरुआत में यूरोपीय बाजारों में इसे बंद किया जा चुका है. सुजुकी यह पुष्टि कर चुकी है कि यह उसका बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला आखिरी BS4 मॉडल है.
Hero अगले दो माह में पेश करेगी ताबड़तोड़ 10 BS-VI मॉडल, 5 बेस्ट सेलिंग बाइक-स्कूटर भी रहेंगे शामिल
इंजन स्पेसिफिकेशंस
Hayabusa को ​पहली बार 2009 में पेश किया गया था. यह अभी सबसे ज्यादा पॉपुलर बिग बाइक है. इसकी लोकप्रियता धूम फिल्म में इस्तेमाल के बाद अचानक से बढ़ गई थी. Hayabusa में 1340cm³, 4-स्ट्रोक, 4-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन है. साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. व्हीलबेस 1480mm, फ्रंट में डिस्क, ट्विन, ABS और रियर में डिस्क, ABS ब्रेक हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us