scorecardresearch

2021 Audi Q5 Facelift भारत में लॉन्च, 58.93 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें इस लग्जरी कार की खूबियां

ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट में अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, इसमें कुछ मैकेनिकल बदलावों के साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट में अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, इसमें कुछ मैकेनिकल बदलावों के साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
2021 Audi Q5 Facelift launched in India: Priced from Rs 58.93 lakh

ऑडी ने आखिरकार आज भारत में फेसलिफ़्ट Q5 (2021 Audi Q5 Facelift) को लॉन्च कर दिया है.

2021 Audi Q5 Facelift: ऑडी ने आखिरकार आज भारत में फेसलिफ़्ट Q5 (2021 Audi Q5 Facelift) को लॉन्च कर दिया है. नई ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 58.93 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है. जर्मन कारमेकर ऑडी के लिए ऑडी Q5 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक रही है. Q5 ने लगभग डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद, एक नए अवतार में भारत में वापसी की है. इसे 2020 की शुरुआत में BS6 नियमों के लागू होने के बाद बंद कर दिया गया था. ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट में अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, इसमें कुछ मैकेनिकल बदलावों के साथ कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

publive-image

2022 Skoda Slavia: जबरदस्त लुक और शानदार फीचर्स से लैस नई स्कोडा स्लाविया जल्द होगी लॉन्च, जानें डिजाइन से लेकर बुकिंग तक सब कुछ

Advertisment

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ़्ट Q5 SUV में 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑडी की नई ऑक्टागोनल ग्रिल और ब्रश वाले एल्युमीनियम इंसर्ट्स के साथ नया बंपर मिलता है. इस लक्ज़री मिड-साइज़ SUV में LED DRLs के साथ नए स्लिमर ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स भी हैं. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 19 इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं. पीछे की तरफ, इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ नए एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं. Q5 फेसलिफ्ट मोटे तौर पर अपने पहले वाले वर्जन जैसा है लेकिन नए डिजाइन के साथ यह ज्यादा आकर्षक लग रहा है.

publive-image

फीचर

अंदर की तरफ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट में कम ही बदलाव किए गए हैं. डैशबोर्ड के सेंटर में एक नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. यहां तक ​​कि इसमें ऑडी का न्यू-जनरेशन MMI सॉफ्टवेयर भी है. कुछ अन्य फीचर्स में एक वर्चुअल कॉकपिट प्लस (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वायरलेस चार्जर, एक बैंग एंड ओल्फ़सेन प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और आठ एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

publive-image

Hero Electric देश भर में लगाएगी एक लाख चार्जिंग स्टेशन, कंपनी ने इसके लिए Charzer के साथ किया करार

इंजन और बुकिंग

पावरट्रेन की बात करें तो, नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह टर्बो-पेट्रोल मोटर 249 hp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट को भारत में दो ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया गया है. इसमें पहला है प्रीमियम प्लस एंड टेक्नोलॉजी. इसकी कीमत 58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी ऑडी डीलरशिप पर 2 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है. यह नई कार, Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Volvo XC60 आदि को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry