/financial-express-hindi/media/post_banners/fRvZsACpIO1ZwKaelxIf.jpg)
2021 Jeep Compass फेसलिफ्ट को भारत में अनवील कर दिया गया है. इसमें एक्सटीरियर के मामले में तो कई अपग्रेड किए ही गए हैं, साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी एड किया गया है. जीप कंपास 2021 मॉडल की हैडलैंप की डिजाइन में थोड़ा बदलाव है, इंटीग्रेटेड LED DRLs, हनीकॉम्ब मेश के साथ नई स्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट बंपर, नई स्किड प्लेट और फॉग लैंप की नई पोजिशनिंग आदि बदलाव भी हैं.
नई जीप कंपास में डायमंड कट फिनिश के साथ नई डिजाइन के साथ नए 5 स्पोक अलॉय व्हील्स हैं. हालांकि रियर की डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसी ही है. 2021 Compass की टक्कर Hyundai Tucson, Skoda Karoq, Volkswagen T-Roc, Skoda Karoq, 2020 Tata Harrier और 2021 MG Hector फेसलिफ्ट से है.
इंजन और पावर
2021 Jeep Compass SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प रहेंगे. पेट्रोल इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जो 163 hp पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं डीजल इंजन 2.0 लीटर टर्बो डीजल यूनिट है, जो 173 hp पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर है. पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प है.
2021 MG Hector और 7 सीटर Hector Plus लॉन्च, ‘हिंग्लिश’ में दे सकेंगे कमांड
इंटीरियर फीचर्स
2021 जीप कंपास में 10 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया है. टचस्क्रीन में लेटेस्ट जनरेशन यूजर इंटरफेस है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. साथ में FCA का Connect 5 सॉफ्टवेयर दिया गया है. एसयूवी के अंदर AC वेंट्स और HVAC कंट्रोल्स को रिवाइज किया गया है. स्टीयरिंग व्हील नई है और डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. ड्युअल टोन इंटीरियर में नए मैटेरियल इस्तेमाल हुए हैं. 2021 जीप कंपास के हायर ट्रिम्स में पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगी. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के चलते ग्राहक 2021 जीप कंपास से मोबाइल ऐप से रिमोटली इंटरैक्ट कर सकेंगे. जिन फीचर्स को रिमोटली एक्सेस किया जा सकेगा, वे इस तरह हैं...
- डोर लॉक व अनलॉक
- व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट
- ड्राइवर एनालिटिक्स
- लोकेशन फीचर्स
- एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के लिए सेफ्टी सर्विस फीचर
- स्टोलन व्हीकल असिस्ट
अन्य फीचर्स में 360 डिग्री रिमोट कैमरा, क्रूज कंट्रोल, बटन से ऑपरेट होने वाला पावर लिफ्ट गेट शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन आदि सेफ्टी फीचर्स हैं.