scorecardresearch

2021 Tata Punch India Launch LIVE Updates: टाटा की नई एसयूवी लॉन्च, सभी वैरिएंट्स के लिए ये कीमतें हुईं तय

2021 Tata Punch Sub-Compact SUV Launch in India Live News: दिग्गज मोटर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई एसयूवी की कीमतों का आज ऐलान हुआ.

2021 Tata Punch Sub-Compact SUV Launch in India Live News: दिग्गज मोटर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई एसयूवी की कीमतों का आज ऐलान हुआ.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2021-tata-punch-india-launch-live-updates-price-variants-review-features-engine-specs-bookings-deliveries-interiors-exteriors

टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम-GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार्स मिले हैं जो किसी कार के सुरक्षित होने का मानक माना जाता है.

2021 Tata Punch Sub-Compact SUV Launch in India Live News: दिग्गज मोटर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई एसयूवी की कीमतों का आज 18 अक्टूबर ऐलान कर दिया है. इसकी कीमत 5.49 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है. टाटा पंच को चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है- प्योर, एजवेंचर, अकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव.  प्योर वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये, एडवेंचर वैरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये, अकम्प्लिश्ड वैरिएंट की 7.29 लाख रुपये और क्रिएटिव वैरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है. ये कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरू की हैं और मैनुअल ट्रांसमिशन की हैं. एएमटी के लिए 60 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, हालांकि प्योर वैरिएंट में एएमटी नहीं है.

BMW C 400 GT: देश का सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च, कई कारों से भी ज्यादा है दाम, जानिए क्या है इसमें खास

देश की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार

Advertisment

टाटा की इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम-GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार्स मिले हैं जो किसी कार के सुरक्षित होने का मानक माना जाता है. टाटा पंच को फाइव स्टार के मिलने के बाद यह टाटा की तीसरी 5-स्टार (एडल्ट) सेफ्टी जीएनकैप रेटिंग वाली कार बन गई. इसकी कीमतों का खुलासा आज हुआ है लेकिन बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी थी. कोई भी ग्राहक 21 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के जरिए इसे बुक कर सकता है. पहले इस एसयूवी को 20 अक्टूबर तक लॉन्च किया जाना था लेकिन फिर कंपनी ने इसे दो दिन पहले ही लाने का फैसला कर लिया.

Tata Motors Shares