scorecardresearch

2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.39 लाख रुपये, क्या है इसमें खास

2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले के मॉडल के 2.9kWh यूनिट के बजाय अब 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है.

2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले के मॉडल के 2.9kWh यूनिट के बजाय अब 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Ather 450X

Ather Energy sells 7,435 e-scooters in September 2022: Highest-ever monthly sales

2022 Ather 450X: Ather Energy ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. 2022 Ather 450X की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से शुरू होती है. इसकी कीमत इसके पहले वाले मॉडल की तुलना में सिर्फ 1,000 रुपये अधिक है. वहीं, बेंगलुरु में नई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये होगी.

Eveium Electric Scooter: Cosmo, Comet और Czar ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 150 किमी रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Advertisment

मिलेगी बड़ी बैटरी

publive-image

2022 Ather 450X स्कूटर बेहतर राइडिंग रेंज और कई नए फीचर्स के साथ आता है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े रियर-व्यू मिरर मिलते हैं. यह अभी भी व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, Ather Energy ने 450X के पावरट्रेन को अपडेट किया है और अब इसमें पहले की तुलना में बड़ी बैटरी मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब पहले के मॉडल में 2.9kWh यूनिट के बजाय 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है.

2022 Maruti Suzuki Alto नए अवतार में जल्द होगी पेश, पहली बार दिखी तस्वीर, हो सकते हैं ये फीचर्स

जानिए अन्य खूबियां

publive-image
  • कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 106 किमी के बजाय 146 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. इसके अलावा, Ather 450X ई-स्कूटर का ट्रू रेंज अब 20 किमी बढ़ गया है और यह प्रति चार्ज 105 किमी की पेशकश करता है.
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य अपडेट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक बेहतर UI और MRF से नए 12-इंच ट्यूबलेस टायर - 90/90-12 फ्रंट और 100/80-12 रियर शामिल हैं.
  • Ather 450X में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, नए फुटस्टेप सहित नए एक्सेसरीज पेश किया गया है.
  • कंपनी ने 41 रिटेल स्टोर के साथ 36 शहरों में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार किया है और 2023 तक 100 शहरों में 150 एक्सपीरियंस सेंटर्स तक विस्तार करने की योजना है.

(Article-Shakti Nath Jha)

Ather 450x Ather Energy Electric Scooters