scorecardresearch

2022 Citroen C3 की डिलीवरी भारत में शुरू, शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपये

नई Citroen C3 कार 19 शहरों में La Maison Citroen phygital शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

नई Citroen C3 कार 19 शहरों में La Maison Citroen phygital शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Citroen C3 deliveries begin in India

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कार 2022 Citroen C3 को लॉन्च किया है.

2022 Citroen C3 Deliveries begin in India: फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कार 2022 Citroen C3 को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने La Maison Citroen phygital शोरूम से अपने ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. नई Citroen C3 को भारत में 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसका निर्माण तमिलनाडु में Citroen की तिरुवल्लूर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाता है.

Top Upcoming Cars in August 2022: अगले महीने Maruti Alto से Mahindra SUV तक ये कारें होंगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

Advertisment

2022 Citroen C: ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

publive-image

नई Citroen C3 कार 19 शहरों में La Maison Citroen phygital शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विजाग, कालीकट और कोयंबटूर शामिल हैं. इसके अलावा, आप इसे फैक्ट्री से सीधे 90 से अधिक भारतीय शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.

2022 Citroen C3: इंजन ऑप्शन

Citroen C3 को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम जनरेट करता है. एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल भी है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम जनरेट करती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं.

Maruti Suzuki Ertiga में जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, लेकिन कीमतों में भी हुआ इजाफा, चेक लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

2022 Citroen C3: फीचर्स

publive-image

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कंपनी इसके साथ 2 साल या 40,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. इसमें 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलती है. नई Citroen C3 कार का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर जैसी गाड़ियों से है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Cars Auto Industry