/financial-express-hindi/media/post_banners/DjLuphEuFQ3yynCVqQMv.jpg)
New Citroen C3 launched In India at a starting price of Rs. 5.70 lakh
2022 Citroen C3 Launched :Price, Design, Features, specifications, and other details: फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 2022 Citroen C3 को लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Citroen C3 को भारत में 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे दो ट्रिम लेवल्स, 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ तीन पैक में पेश किया गया है. नई Citroen C3 की वैरिएंट-वाइज कीमतों की पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है. आइए जानते हैं कि नई 2022 Citroen C3 में क्या खास है.
2022 Citroen C3: वैरिएंट-वाइज कीमत
Citroen C3 की शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसका निर्माण तमिलनाडु में Citroen की तिरुवल्लूर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाता है.
Citroen C3 वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
1.2 NA Petrol Live | 5.70 लाख रुपये |
1.2 NA Petrol Feel | 6.62 लाख रुपये |
1.2 NA Petrol Feel Vibe Pack | 6.77 लाख रुपये |
1.2 NA Petrol Feel Dual Tone | 6.77 लाख रुपये |
1.2 NA Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack | 6.92 लाख रुपये |
1.2 Turbo Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack | 8.05 लाख रुपये |
2022 Citroen C3: बुकिंग और डिलीवरी
इस कार के लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है, वहीं इसकी डिलीवरी आज से शुरू होगी. इसे 19 शहरों में 20 La Maison Citroen शोरूम के ज़रिए से बेचा जाएगा. इसके अलावा, आप इसे 90 से अधिक शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
2022 Citroen C3: इंजन
इंडिया-स्पेक Citroen C3 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम जनरेट करता है. एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल भी है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम जनरेट करती है. ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं.
2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.39 लाख रुपये, क्या है इसमें खास
2022 Citroen C3: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 4 स्पीकर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत 10.0-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कंपनी इसे 2 साल या 40,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस के साथ पेश कर रही है. नई Citroen C3 का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)