/financial-express-hindi/media/post_banners/g5snkzwn5t8jhwpH4nKM.webp)
फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen ने हाल ही में अपनी नई कार C5 Aircross के फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर जारी किया था.
2022 Citroen C5 Aircross Facelift: फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen ने हाल ही में अपनी नई कार C5 Aircross के फेसलिफ्ट मॉडल का टीजर जारी किया था. अब यह पुष्टि हो गई है कि इस एसयूवी को कंपनी कल, 7 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी. यह भारत के लिए Citroen का पहला प्रोडक्ट है. फेसलिफ्ट मॉडल को इस साल जनवरी में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. 2022 C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील्स के साथ री-डिजाइन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रिशेप्ड बंपर, नई हेडलाइट्स और टेललैंप्सज मिलते हैं.
हो सकते हैं ये फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/y9kZVs5yJXERFx0gvrGD.webp)
अंदर की तरफ इस फेसलिफ़्टेड Citroen C5 Aircross में कई नए फ़ीचर्स हैं. एसयूवी में डैशबोर्ड के लिए एक नया लेआउट और 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके अलावा, सी5 एयरक्रॉस में नए एसी वेंट्स, 15 मिमी अतिरिक्त पैडिंग और हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ सीटों के लिए बेहतर कुशनिंग मिलती है.
2022 Hyundai Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये, नए वर्जन में क्या है खास
इंजन समेत अन्य डिटेल
इंडिया-स्पेक Citroen सी5 एयरक्रॉस वर्तमान में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलकर 175 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. विदेशों में अलग-अलग विकल्पों के साथ पेश किए जाने के बावजूद इसे उसी स्थिति में पेश किया जाना जारी रहेगा. लॉन्च होने पर, 2022 Citroen C5 Aircross Facelift का मुकाबला नई-जेनरेशन की Hyundai Tucson, Jeep Compass, Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों से होगा.