scorecardresearch

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन देगी 13% ज्यादा माइलेज, बाइक से जुड़ी तमाम ऐसी बातें जो इसे बनाती है खास

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन बाइक के फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 77,430 रुपये है जबकि फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,330 रुपये है.

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन बाइक के फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 77,430 रुपये है जबकि फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,330 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Hero Super Splendor Canvas Black edition

Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी पॉपुलर 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है.

2022 Hero Super Splendor Canvas Black Edition: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. नई 2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन को भारत में 77,430 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. यहां हमने इस बाइक से जुड़ी तमाम जरूरी बातों के बारे में बताया है.

Maruti की नई Grand Vitara की लीक हुई कीमतें, फेस्टिव सीजन में होंगी लॉन्च, चेक करें प्राइस और फीचर्स की डिटेल्स

Super Splendor Canvas Black Edition: डिजाइन और फीचर्स

Advertisment
publive-image

हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक एडिशन इसके अन्य वेरिएंट के समान दिखता है. हालांकि, इसे एक खास कैनवास ब्लैक पेंट स्कीम में तैयार किया गया है. इसमें सुपर स्प्लेंडर की 3D ब्रांडिंग और एच-लोगो जैसे सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो यह बाइक एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अतिरिक्त सुविधा के लिए एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर को के साथ आती है.

Super Splendor Canvas Black Edition: इंजन और गियरबॉक्स

publive-image

Hero Super Splendor Canvas Black में वही 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन है जो इसके अन्य वेरिएंट में है. यह मोटर 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी अब 13 प्रतिशत बढ़ गई है. यह 60-68 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.

2022 Hero Xtreme 160R भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Super Splendor Canvas Black Edition: कीमत और अन्य डिटेल

publive-image

नई 2022 हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक एडिशन बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 77,430 रुपये है जबकि फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,330 रुपये है. इसके रेगुलर वेरिएंट की कीमत 77,200 रुपये से 81,100 रुपये के बीच है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. सुपर स्प्लेंडर का मुकाबला Honda Shine, Honda SP 125 और Hero Glamour जैसे बाइक्स से है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry Bike