/financial-express-hindi/media/post_banners/v8J53KPlbn6ZSfr2VyXp.webp)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर नई बाइक Xpulse 200T 4V का टीजर जारी किया है.
2022 Hero Xpulse 200T 4V: भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर नई बाइक Xpulse 200T 4V का टीजर जारी किया है. नई 2022 Hero Xpulse 200T 4V बाइक को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अपग्रेडेड इंजन के साथ, नई Xpulse 200T बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए कलर स्कीम भी मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं कि इस बाइक में कौन सी खूबियां हो सकती हैं.
होंगे ये बदलाव
अपकमिंग Hero Xpulse 200T 4V को हाल ही में एक TVC शूट के दौरान भारत में देखा गया था. इसकी लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट होंगे, जिसमें फोर्क कवर गैटर, हेडलैम्प के ऊपर एक नया विज़र, नई पेंट स्कीम समेत बहुत कुछ शामिल हैं. हालांकि, इस मोटरसाइकिल के लिए सबसे बड़ा अपडेट इसका पावरट्रेन होगा.
Upcoming SUVs : नवंबर में लॉन्च होंगी ये नई SUV और हाइब्रिड कारें, चेक करें पूरी लिस्ट
2022 Hero Xpulse 200T 4V: इंजन और संभावित कीमत
नए Hero Xpulse 200T 4V में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन होगा. यह मोटर 18.9 बीएचपी और 17.35 एनएम पीक टॉर्क का जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें Xpulse 200T 4V में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ-पॉवर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. मोटरसाइकिल के हार्डवेयर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक होंगे. Hero Xpulse 200T की कीमत वर्तमान में 1.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. इसके अपकमिंग 4V मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
(Article: Shakti Nath Jha)