/financial-express-hindi/media/post_banners/GxO2xFEDKiEHFfgKiD3c.jpg)
Hero MotoCorp ने अपनी प्रीमियम 160cc वाली बाइक Xtreme 160R का अपडेटेड वर्जन पेश किया है.
2022 Hero Xtreme 160R: Hero MotoCorp ने अपनी प्रीमियम 160cc वाली बाइक Xtreme 160R का अपडेटेड वर्जन पेश किया है. नई 2022 Hero Xtreme 160R बाइक को भारत में 1.17 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. हालांकि, इसमें पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. आइए जानते हैं कि इस नए वर्ज़न में क्या खास है.
2022 Hero Xtreme 160R: किए गए हैं ये बदलाव
/financial-express-hindi/media/post_attachments/m3pp2H22CsDRPByfiktZ.jpg)
कंपनी ने Xtreme 160R में री-शेप्ड सीट और एक्सटर्नल pillion ग्रैब रेल पेश किया है. बाइक के पिछले मॉडल में फिजिकल ग्रैब रेल के बजाय सीट के नीचे जगह हुआ करती थी जो बहुत प्रैक्टिकल नहीं थी. इस 160cc प्रीमियम बाइक में एक इन्वर्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें अब गियर पोजीशन इंडिकेटर भी है.
OnePlus 10T से 3 अगस्त को उठेगा पर्दा, 50MP कैमरे के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद
2022 Hero Xtreme 160R: इंजन समेत अन्य डिटेल
नए Hero Xtreme 160R में BS6 कंप्लायंट 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8,500 RPM पर 15 bhp और 6500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 17-इंच ट्यूबलेस टायर्स पर चलता है.
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए Xtreme 160R में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है. 2022 Hero Xtreme 160R बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
(Shakti Nath Jha)