/financial-express-hindi/media/post_banners/TBUre6XLLYEqisiU1nnd.jpg)
2022 Honda Africa Twin Adventure Sports: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपनी ‘2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स’ (Africa Twin Adventure Sports) बाइक के एडवांस वर्ज़न को लॉन्च किया है. इसकी शोरूम कीमत 16.01 लाख रुपये है. होंडा मोटरसाइकल ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उसने अपने बड़े शोरूमों से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी के अनुसार, अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मैन्युअल वैरिएंट 16.01 लाख और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) वैरिएंट 17.55 लाख रुपये का है.
इस बाइक को दो कलर ऑप्शन- डीसीटी ट्रिम के लिए मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर और मैनुअल ट्रिम के लिए पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर में बेचा जाएगा. एचएमएसआई के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘वर्ष 2017 में अफ्रीका ट्विन पेश करने के बाद से भारत में इस मोटरसाइकिल ने ‘एडवेंचर राइडिंग’ के नए मुकाम को डिफाइन किया है.’’ 2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की बुकिंग अब शुरू हो गई है.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक 1082.96 सीसी पैरेलल-ट्विन मोटर द्वारा संचालित है जो 7,500 आरपीएम पर 97.9 बीएचपी पीक पावर और 6,000 आरपीएम पर 103 एनएम अधिकतम टॉर्क देता है. 2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को 6-स्पीड एमटी या डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.
फीचर्स
2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स डुअल-चैनल ABS और Honda सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के विकल्प के साथ आता है. इसके अलावा, यह स्टैंडर्ड के रूप में चार राइडिंग मोड के साथ आता है, जैसे कि टूर, अर्बन, ग्रेवल और ऑफ-रोड. इसके अलावा, दो कस्टमाइजेबल मोड भी हैं. अफ्रीका ट्विन अब Android Auto और Apple CarPlay से भी लैस है.
2022 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स में फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. लंबी दूरी के लिए ईंधन टैंक 24.5 लीटर यूनिट है. अपडेटेड मॉडल में एडजस्टेबल सीटें और पॉजिटिव एलसीडी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.
कीमत
एडवेंचर टूरर गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोच्चि, इंदौर, हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई में उपलब्ध होगा. 2022 अफ्रीका ट्विन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), जबकि ट्रांसमिशन ट्रिम की कीमत 17.55 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है.
(Article: Mohit Bhardwaj)