scorecardresearch

2022 Honda CB300F भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.26 लाख रुपये, मिलेंगे शानदार फीचर्स

2022 Honda CB300F के डीलक्स वेरिएंट की कीमत 2.26 लाख रुपये रखी गई है, जबकि हाई-स्पेक डीलक्स प्रो की कीमत 2.29 लाख रुपये है.

2022 Honda CB300F के डीलक्स वेरिएंट की कीमत 2.26 लाख रुपये रखी गई है, जबकि हाई-स्पेक डीलक्स प्रो की कीमत 2.29 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Honda CB300F launched in India

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी प्रीमियम सब्सिडियरी कंपनी Honda BigWing India के तहत देश में एक नई 300cc बाइक लॉन्च की है.

2022 Honda CB300F launched in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी प्रीमियम सब्सिडियरी कंपनी Honda BigWing India के तहत देश में एक नई 300cc बाइक लॉन्च की है. नई Honda CB300F को दिल्ली में 2.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इसके लिए बुकिंग भी अब शुरू हो गई है, वहीं इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यहां हमने Honda CB300F की वैरिएंट-वार कीमतों की जानकारी दी है.

publive-image

Honda CB300F: वैरिएंट- वाइज कीमतें

Advertisment
Honda CB300F वैरिएंट्सकीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
CB300F डीलक्स2.26 लाख रुपये
CB300F डीलक्स प्रो2.29 लाख रुपये

नई Honda CB300F को दो वेरिएंट- डीलक्स और डीलक्स प्रो में पेश किया गया है. डीलक्स वेरिएंट की कीमत 2.26 लाख रुपये रखी गई है, जबकि हाई-स्पेक डीलक्स प्रो की कीमत 2.29 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. कंपनी इस बाइक को तीन कलर स्कीम, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में पेश कर रही है.

Car Discounts: Tata Motors के इन मॉडलों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बचा सकते हैं हजारों रुपये

Honda CB300F: इंजन स्पेक्स और फीचर्स

publive-image

नई Honda CB300F में 293cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है. यह मोटर 24 बीएचपी की शक्ति जनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. फीचर्स की बात करें तो नई CB300F में असिस्ट और स्लिपर क्लच, होंडा का सेलेक्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल (HSTC) सिस्टम, होंडा का स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

2022 Royal Enfield Hunter 350 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये\

Honda CB300F: इन बाइक्स से होगा मुकाबला

publive-image

नई Honda CB300F में सुनहरे रंग के यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, बाइक में फ्रंट में 276 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क स्टैंडर्ड के रूप में डुअल चैनल ABS के साथ है. नई Honda CB300F का मुकाबला BMW G 310 R, KTM Duke 250, Bajaj Dominar 400 जैसी बाइक्स से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles Auto Industry Bike