scorecardresearch

2022 Honda CBR650R भारत में लॉन्च, 9.35 लाख रुपये है कीमत, बुकिंग शुरू

2022 Honda CBR650R के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कोई भी अपने नजदीकी होंडा के एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूम में जाकर इसे बुक कर सकता है.

2022 Honda CBR650R के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कोई भी अपने नजदीकी होंडा के एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूम में जाकर इसे बुक कर सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Honda CBR650R launched at Rs 9.35 lakh, Bookings open

Honda Motorcycle & Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने आज देश में अपनी नई बाइक 2022 Honda CBR650R को लॉन्च किया है.

2022 Honda CBR650R: Honda Motorcycle & Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने आज देश में अपनी नई बाइक 2022 Honda CBR650R को लॉन्च किया है. नई 2022 Honda CBR650R को CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया गया है. इसकी कीमत 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम गुरुग्राम) रखी गई है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कोई भी अपने नजदीकी होंडा के एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूम में जाकर इसे बुक कर सकता है.

publive-image
Advertisment

Airtel के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी, क्या आपको करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

इंजन समेत अन्य फीचर्स

  • नई 2022 Honda CBR650R BS6 कंप्लायंट 648.72cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है.
  • इस मोटर को 12,000 RPM पर अधिकतम 85.8 hp का पावर और 8,500 RPM पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए तैयार किया गया है.
  • इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें असिस्ट/स्लिपर क्लच भी मिलता है.
  • हार्डवेयर की बात करें तो CBR650R में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.
  • नई 2022 Honda CBR650R को भारत में दो कलर शेड्स में पेश किया गया है, जिसमें मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और ग्रैंड प्रिक्स रेड शामिल है.
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक एलसीडी डिस्प्ले, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम आदि मिलता है.
publive-image

Budget 2022: नए बजट में इंफ्रा, हॉस्पिटैलिटी समेत इन सेक्टरों पर फोकस की उम्मीद, HCL टेक, HDFC बैंक और Wipro समेत इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

कंपनी का बयान

लॉन्चिंग के अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “सीबीआर650आर का इंजन पावरफुल है. जो RR मशीन की तरह स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है. 2022 सीबीआर650आर के ज़रिए ग्राहक मिडिलवेट मोटरसाइकिल पर राइडिंग रोमांच रोमांच का अनुभव पा सकेंगे."

(Article: Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles Honda India