scorecardresearch

2022 Honda City Hybrid e:HEV भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कंपनी का दावा है कि नई Honda City Hybrid e:HEV 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी.

कंपनी का दावा है कि नई Honda City Hybrid e:HEV 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda drives in City e:HEV tagged at Rs 19.49 lakh

2022 Honda City Hybrid e:HEV: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नई सेडान कार 2022 Honda City e:HEV Hybrid की कीमतों का एलान कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में इसे पेश किया था. नई होंडा City e:HEV की शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह सिंगल फुल-लोडेड ZX वैरिएंट में उपलब्ध है. नई सिटी हाइब्रिड को पिछले साल वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. यह मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस भारत की पहली मेनस्ट्रीम सेगमेंट की कार है.

इंजन समेत अन्य फीचर्स

publive-image
Advertisment

पावरट्रेन की बात करें तो नई City e:HEV कार में 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है. इनमें से एक इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में व दूसरा Propulsor के रूप में काम करता है. इस पावरट्रेन का कंबाइंड पावर आउटपुट 124 hp है जबकि पीक टॉर्क का आंकड़ा 253 Nm है. इसे तीन ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें EV ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव शामिल हैं.

Jeep Meridian के लिए बुकिंग आज से शुरू, जून से मिलेगी डिलीवरी, जानिए इस अपकमिंग SUV की खूबियां

City e:HEV में क्या है खास

publive-image

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी. इसके साथ ही, नई होंडा सिटी हाइब्रिड e:HEV भारत में सबसे अधिक फ्यूल-एफिशिएंट सेडान है. कंपनी ने इसे 37 हाई-टेक होंडा कनेक्ट फीचर्स से भी लैस किया है. इसमें पहली बार होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. नई City e:HEV में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलता है.

Hyundai Creta Knight Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.51 लाख रुपये, जानिए इसमें क्या है खास

कंपनी का बयान

होंडा कार्स इंडिया के चेयरमैन व CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा, ‘‘नई City e:HEV को उतारकर हमने भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी की शुरुआत की है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत सरकार के मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए हम सिटी e:HEV को भारत में बनाएंगे.’’ इस मॉडल का प्रोडक्शन कंपनी के राजस्थान के तापुकारा प्लांट में किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को बाजार में उतारने के साथ ही देशभर में इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी.

(Shakti Nath Jha)

Honda City Ehev Honda City Hybrid Honda Cars India Honda City Honda Cars