scorecardresearch

2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट 50 हजार रुपये, 4 अगस्त को होगी लॉन्च

2022 Hyundai Tucson को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है. इसके अलावा, आप नज़दीकी Hyundai सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं.

2022 Hyundai Tucson को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है. इसके अलावा, आप नज़दीकी Hyundai सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Hyundai Tucson

Hyundai Motor India ने अपनी नई एसयूवी 2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India ने अपनी नई एसयूवी 2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई फ्लैगशिप SUV से पर्दा उठाया है. इसे 4 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. नई 2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग आधिकारिक तौर शुरू हो गई है. आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने नज़दीकी Hyundai सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं, जो कि 125 भारतीय शहरों में उपलब्ध है.

2022 Hyundai Tucson: क्या है इसमें खास

publive-image
Advertisment

2022 Hyundai Tucson का फोर्थ जनरेशन वर्ज़न पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आता है. पेट्रोल इंजन को 6 और डीजल इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. नई Hyundai Tucson को ADAS टेक सहित डिज़ाइन और मैकेनिकल अपडेट मिलते हैं. इसकी कीमतों का एलान अगस्त में तब किया जाएगा, जब इसकी आधिकारिक तौर पर बिक्री शुरू होगी. Hyundai Tucson को पहली बार भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था. इन सालों में, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर Hyundai Tucson की 70 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं.

2022 Maruti Suzuki S-Presso नए फीचर्स के साथ लॉन्च, देती है 25.30 kmpl का जबरदस्त माइलेज

2022 Hyundai Tucson: किए गए हैं ये बदलाव

2022 मॉडल में Hyundai ने एक नई ग्रिल के साथ डिजाइन लैंग्वेज को अपडेट किया है. इसमें एक नया व्हील डिज़ाइन, ब्लैक-आउट पिलर, फिर से डिज़ाइन किया गया बंपर और नए टेल लैंप दिए गए हैं. कुल मिलाकर, 2022 Hyundai Tucson एक ही समय में अधिक स्पोर्टी और मस्कुलर दिखती है. नई टक्सन में चार ड्राइव मोड मिलते हैं: इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट. नई 2022 टक्सन को पांच सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, फेयरी रेड, अमेज़ॅन ग्रे और स्टारी नाइट में पेश किया जाएगा. डुअल-टोन ऑप्शन पोलर व्हाइट और फेयरी रेड कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. Hyundai का दावा है कि नई टक्सन में अपनी क्लास में सबसे लंबा व्हीलबेस है, जिसका मतलब है कि इसमें अधिक इंटीरियर रूम मिलते हैं.

2022 Hyundai Tucson: मिलेंगे शानदार फीचर्स

इसमें केबिन में भी कई अपडेट किए हैं. जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और Hyundai की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, टच-ऑपरेटेड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक प्रीमियम 8 स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम, 104 वॉयस कमांड फंक्शंस, वायरलेस चार्जिंग, सेकंड-रो की सीटों को रिक्लाइनिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर समेत बहुत कुछ शामिल हैं.

publive-image

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक की-लेस स्टार्ट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, ऑटोमैटिक हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS लेवल 2 शामिल हैं. जिसमें स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, व्हीकल डिपार्चर अलर्ट समेत बहुत कुछ दिए गए हैं.

Income Tax Return: देर से आईटीआर फाइल करने पर लगती है पेनाल्टी, लेकिन सब पर नहीं लगता ये जुर्माना, जानिए क्या है नियम

2022 Hyundai Tucson: इंजन

publive-image

नई Hyundai Tucson में पेट्रोल और डीजल के 2.0-लीटर इंजन हैं. डीजल इंजन 187 bhp और 416 Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल मोटर 153 bhp और 192 Nm का टार्क जनरेट है. डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है जबकि पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

(इनपुट-पीटीआई, Express Drives)

Hyundai Motor India Hyundai India