scorecardresearch

2022 Hyundai Tucson भारत में 13 जुलाई को देगी दस्तक, अगस्त में हो सकती है लॉन्च

नई 2022 Hyundai Tucson कार लॉन्च होने पर Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

नई 2022 Hyundai Tucson कार लॉन्च होने पर Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Hyundai Tucson India

Hyundai Motor India 13 जुलाई को अपनी नई एसयूवी 2022 Hyundai Tucson से पर्दा उठाने की तैयारी में है.

2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India 13 जुलाई को अपनी नई एसयूवी 2022 Hyundai Tucson से पर्दा उठाने की तैयारी में है. नई जनरेशन की Hyundai Tucson ने सितंबर 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था. इस प्रीमियम मिड-साइज़ SUV के अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई 2022 Hyundai Tucson कार Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Stock Market: स्टॉक मार्केट से होने वाली कमाई पर कैसे लगता है इनकम टैक्स, जानिए क्या हैं इससे जुड़े नियम

2022 Hyundai Tucson की खासियत

Advertisment
publive-image

नई जनरेशन की Hyundai Tucson को कई अपडेट मिलेंगे. यह कंपनी की भारत लाइन-अप में फ्लैगशिप एसयूवी होगी. डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग टक्सन में हुंडई की सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज होगी. इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स से घिरा एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल मिलेगा, जबकि फॉग लैंप्स नीचे स्थित होंगे.

publive-image

नई 2022 Hyundai Tucson SUV में स्पोर्टी स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे प्रोमिनेंट बॉडी लाइन्स, मशीनी-कट अलॉय व्हील्स और एक स्लोपिंग रूफलाइन मिलेंगे. पीछे की तरफ इसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और कनेक्टिंग बार के साथ ऑल-एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे. Hyundai Tucson में कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की तरह ही ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

TVS अगले महीने लॉन्च करेगी नई बाइक, Zeppelin R से उठ सकता है पर्दा, जानिए संभावित फीचर्स

इंजन समेत अन्य डिटेल

publive-image

वैश्विक स्तर पर, फोर्थ जनरेशन की Hyundai Tucson को दो पेट्रोल मोटर्स, एक हाइब्रिड मिल और एक ऑयल-बर्नर के साथ पेश किया गया है. हालांकि, इडिया-स्पेक मॉडल में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही, 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है. लॉन्च होने पर, यह Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Shakti Nath Jha)

Hyundai Motor India Hyundai India