scorecardresearch

2022 Hyundai Tucson भारत में 10 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत समेत तमाम डिटेल

नई जनरेशन की Hyundai Tucson का मुकाबला Citroen C5 Aircross, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan से होगा.

नई जनरेशन की Hyundai Tucson का मुकाबला Citroen C5 Aircross, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Hyundai Tucson

2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India ने आज आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि फोर्थ जनरेशन की नई Tucson SUV को 10 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. यह SUV कंपनी के लाइन-अप में फ्लैगशिप स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल होगी. इसके अलावा, Tucson एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) पाने वाली भारत की पहली हुंडई कार होगी. यहां हमने नई 2022 Hyundai Tucson की पूरी डिटेल दी है.

Honda Dio Sports लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 68,317 रुपये, जानिए खासियत

2022 Hyundai Tucson: डिजाइन और फीचर्स

Advertisment
publive-image

अपकमिंग टक्सन हुंडई में सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज होगी. इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, नए मशीनी-कट अलॉय व्हील्स, एक स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टिंग बार के साथ ऑल-एलईडी टेललैंप्स के साथ एक पैरामीट्रिक ग्रिल मिलेगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, हुंडई की स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी, यानी 20 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ लेवल -2 ADAS समेत बहुत कुछ मिलेगा.

2022 Hyundai Tucson: इंजन और गियरबॉक्स

नई Hyundai Tucson में 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 154 bhp और 192 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा, जिसे 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलेगा जो 184 बीएचपी और 416 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो 8-स्पीड एटी के साथ है. इसमें मल्टी-ड्राइव मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

Royal Enfield की नई 350cc रेट्रो बाइक 7 अगस्त को होगी लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

2022 Hyundai Tucson: कीमत समेत अन्य डिटेल

publive-image

नई 2022 Hyundai Tucson को भारत में 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और तभी हमें इसकी आधिकारिक कीमतों के बारे में पता चलेगा. यह दो वेरिएंट- प्लैटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है. नई जनरेशन की Hyundai Tucson का मुकाबला Citroen C5 Aircross, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Hyundai Motor India Auto Industry Hyundai India