scorecardresearch

2022 Hyundai Tucson भारत में कल देगी दस्तक, चेक करें संभावित कीमत और इंजन समेत तमाम डिटेल

नई 2022 Hyundai Tucson कार Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

नई 2022 Hyundai Tucson कार Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Hyundai Tucson Unveil, 2022 Hyundai Tucson Unveil Today in India

2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India कल यानी 13 जुलाई को अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी 2022 Hyundai Tucson से पर्दा उठाने जा रही है. नई जनरेशन की Hyundai Tucson ने सितंबर 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था. इस प्रीमियम मिड-साइज़ SUV के अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. कंपनी ने फिलहाल इस कार की बुकिंग का एलान नहीं किया है लेकिन इसके जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. नई 2022 Hyundai Tucson कार Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

टक्सन वैश्विक स्तर पर Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. देखने वाली बात यह होगी कि इसे भारत में भी उतना ही प्यार मिलता है या नहीं. यहां हमने इस कार की कुछ ऐसी खास बातों के बारे में बताया है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

Advertisment

Car Discounts Offer: Renault की कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, बचा सकते हैं 94 हजार रुपये

2022 Hyundai Tucson: एक्सटीरियर

publive-image

नई टक्सन में Hyundai के नए डिजाइन को पैरामीट्रिक डायनेमिक नाम से पेश किया गया है, जिसे Palisade SUV पर भी देखा जा सकता है. इस एसयूवी में सब कुछ नया है, जिसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ वाइड फ्रंट ग्रिल मिलता है. साइड से इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ एक प्रोमिनेंट शोल्डर लाइन और स्क्वायर शेप के व्हील आर्च हैं. रियर एलईडी लाइट्स शार्क टीथ की एक जोड़ी की तरह दिखती हैं.

2022 Hyundai Tucson: इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

publive-image

केबिन में 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलता है, जिसे सेंटर कंसोल में मिला दिया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सिंक में है और बोस म्यूजिक सिस्टम से लैस है. Tucson में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हीलिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स और कनेक्टेड कार टेक मिलता है. यूरो NCAP क्रैश टेस्टिंग रेटिंग के अनुसार, टक्सन को 5 स्टार मिले हैं. इसमें पूरी तरह से एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara की भारत में बुकिंग शुरू, 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, हो सकती हैं ये खूबियां

2022 Hyundai Tucson: इंजन

वैश्विक स्तर पर, फोर्थ जनरेशन की Hyundai Tucson को दो पेट्रोल मोटर्स, एक हाइब्रिड मिल और एक ऑयल-बर्नर के साथ पेश किया गया है. हालांकि, इडिया-स्पेक मॉडल में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही, 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है.

2022 Hyundai Tucson: संभावित कीमत, इन कारों से होगा मुकाबला

नई टक्सन की कीमत 25 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर, यह Citroen C5 Aircross, Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article: Arup Das)

Hyundai Motor India Auto Industry Hyundai India