/financial-express-hindi/media/post_banners/gIDE9Op9dbCzwBMaR1fT.jpg)
Hyundai Motor India ने आज आधिकारिक तौर पर देश में फोर्थ जनरेशन की Tucson SUV को लॉन्च कर दिया है.
2022 Hyundai Tucson: Hyundai Motor India ने आज आधिकारिक तौर पर देश में फोर्थ जनरेशन की Tucson SUV को लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Hyundai Tucson की शुरुआती कीमत 27.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस प्रीमियम मिड-साइज एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है. अगर आप इस नई कार को खरीदना चाहते हैं तो 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
Skoda ने दोबारा शुरू की Kodiaq की बुकिंग, अगले साल होगी डिलीवरी
2022 Hyundai Tucson: भारत में कीमत
न्यू-जेनरेशन की Hyundai Tucson को भारत में दो वेरिएंट्स- प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है. प्लेटिनम वेरिएंट की कीमत 27.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप-स्पेक सिग्नेचर वेरिएंट की कीमत का खुलासा होना बाकी है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टक्सन के रेंज-टॉपिंग सिग्नेचर ट्रिम में स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसके चलते यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) प्राप्त करने वाली भारत की पहली हुंडई कार बन गई है.
2022 Hyundai Tucson: इंजन और गियरबॉक्स
नई Hyundai Tucson में 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 154 bhp और 192 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है. इस प्रीमियम मिड-साइज़ SUV में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है जो 184 bhp और 416 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाता है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ मल्टीपल ड्राइव और टेरेन मोड भी मिलता है.
2022 Mahindra Scorpio Classic से 12 अगस्त को उठेगा पर्दा, हो सकती हैं ये खूबियां
2022 Hyundai Tucson: फीचर समेत अन्य डिटेल
फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन की हुंडई टक्सन को एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) और बोस साउंड सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग समेत और भी बहुत कुछ मिलते हैं. इसमें 19 लेवल-2 ADAS फीचर भी मिलते हैं. नई Hyundai Tucson का मुकाबला Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)