scorecardresearch

2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट 16 जून को होगी लॉन्च, देखिए कैसा होगा इसका एक्सटीरियर डिजाइन

नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. यहां हमने बताया है कि इस शानदार SUV में क्या खास है.

नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. यहां हमने बताया है कि इस शानदार SUV में क्या खास है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Hyundai Venue

Hyundai Motor India देश में Venue सब-कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है.

2022 Hyundai Venue: Hyundai Motor India देश में Venue सब-कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट को भारत में 16 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को पहली बार मई 2019 में लॉन्च किया गया था और अब तीन साल बाद कंपनी इसे अपडेट करने जा रही है. इस शानदारी गाड़ी की डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन की तस्वीरें भी जारी कर दी है. आइए जानते हैं कि नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट में क्या खास है.

Property Price Hike: दिल्ली में महंगा हो सकता है घर खरीदना, ट्रांसफर ड्यूटी में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला

डिजाइन समेत अन्य डिटेल

Advertisment
publive-image

2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट की ऑफिशियल तस्वीरों से पता चलता है कि इसके डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में Hyundai की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन फिलॉसफी को पेश किया जाएगा. यह जल्द ही लॉन्च होने वाली नई-जेनरेशन Tucson से इंस्पायर्ड है. आगे की तरफ, इसमें टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक बड़ा डार्क क्रोम ग्रिल मिलता है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वैरिश हेडलैंप नीचे दिए गए हैं.

publive-image

एसयूवी के साइड प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक मशीन-कट अलॉय व्हील होंगे, जबकि रियर प्रोफाइल में नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स होंगे. इसमें फ्रंट और रियर में चारों ओर बॉडी क्लैडिंग और स्किड प्लेट्स भी मिलेंगे. एसयूवी के इंटीरियर डिजाइन को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है. नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट को पहले की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

1 जून से महंगा होगा आपकी बाइक और कार का इंश्योरेंस, जानिए किस गाड़ी के लिए कितना देना होगा प्रीमियम

इंजन ऑप्शन

publive-image

पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है. Hyundai Venue में वर्तमान में 82 hp 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 118 hp 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 98 hp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में मोटर के आधार पर 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा.

(Shakti Nath Jha)

Hyundai Venue Facelift Hyundai Motor India Hyundai India