scorecardresearch

2022 Hyundai Venue Facelift भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये

अगर आप नई 2022 Hyundai Venue Facelift को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं.

अगर आप नई 2022 Hyundai Venue Facelift को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Hyundai Venue Facelift

2022 Hyundai Venue Facelift: Hyundai Motor India ने आज देश में अपनी नई कार 2022 Hyundai Venue फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. नई Venue फेसलिफ्ट को भारत में 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा.

Tesla in India: भारत में टेस्ला की एंट्री पर ग्रहण, मोदी सरकार से बातचीत कर रहे एग्जेक्यूटिव का इस्तीफा

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Advertisment
publive-image

नई 2022 Hyundai Venue Facelift को कई बेहतरीन फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. मई 2019 में लॉन्च के बाद तीन वर्षों में कंपनी का यह इसका पहला बड़ा अपडेट है. इस कार में Hyundai के नए 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन को दिखाया गया है. आगे की तरफ, Venue में बड़े पैमाने पर डार्क क्रोम ग्रिल है, जो टर्न इंडिकेटर्स से घिरा हुआ है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वैरिश हेडलैम्प्स नीचे दिए गए हैं.

publive-image

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स हैं. इंटीरियर के लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स मिलते हैं. इसमें 11 सेगमेंट-फर्स्ट शामिल हैं और डी-कट स्टीयरिंग व्हील अब पूरी रेंज में पेश किया गया है. इसमें दिए गए फीचर्स में 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट, 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स, एलेक्सा के साथ होम टू कार (H2C) सपोर्ट और गूगल वॉयस असिस्टेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं.

Top 10 Best-selling SUVs: Tata Nexon का बढ़ा दबदबा, ये रहीं मई में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

इंजन ऑप्शन

publive-image

नई Hyundai Venue के पावरट्रेन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें तीन ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं. इसमें 5-स्पीड एमटी के साथ 82 बीएचपी 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ 118 बीएचपी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड एमटी के साथ 98 एचपी 1.5-लीटर डीजल यूनिट मिलता है. नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट का मुकाबला किया सॉनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी गाड़ियों से होगा.

(Shakti Nath Jha)

Hyundai Venue Facelift Hyundai Motor India Hyundai India