/financial-express-hindi/media/post_banners/juQF5C7C66i9NAzik5dE.webp)
Hyundai India to hike prices across line-up from January 2023
2022 Hyundai Venue N Line: Hyundai Motor India कल यानी 6 सितंबर 2022 को अपनी नई कार Venue N Line को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. कोई भी इस स्पोर्टी एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकता है. इसके अलावा, आप नजदीकी हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर भी इसे बुक कर सकते हैं. यहां हमने हुंडई वेन्यू एन लाइन की संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी है.
Hyundai Venue N Line: डिजाइन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/CyhpP2WuYkQEenbuXb2j.webp)
डिजाइन की बात करें तो हुंडई वेन्यू एन लाइन में मामूली अपडेट किए गए हैं, जो इस स्पोर्टियर वर्ज़न को रेगुलर मॉडल से अलग करेंगे. उदाहरण के लिए, इसमें N लाइन ब्रांडिंग के साथ एक नया डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर मिलेगा.
Hyundai Venue N Line: फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WKPxylj2k615UX6OsoWK.webp)
नई हुंडई वेन्यू एन लाइन एथलेटिक रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर को स्पोर्ट करेगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स, एलेक्सा सपोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इस एसयूवी में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 30 सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.
Hyundai Venue N Line: इंजन और गियरबॉक्स
2022 हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो इसके रेगुलर वेरिएंट में भी है. यह मोटर 118 बीएचपी और 172 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है और इसे 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, एसयूवी के एन लाइन वर्जन में तीन ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मिलेंगेच. इसमें ट्विक्ड सस्पेंशन और एग्जॉस्ट भी मिलेगा.
Hop Oxo electric motorcycle भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में 150 किमी रेंज का दावा, और क्या है खासियत
Hyundai Venue N Line: कीमत समेत अन्य डिटेल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3hk9oIs0hlKUturs6knJ.webp)
अपकमिंग 2022 Hyundai Venue N लाइन को दो वेरिएंट N6 और N8 में पेश किया जाएगा. जबकि स्टैण्डर्ड वेन्यू की कीमत वर्तमान में 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये तक है. एन लाइन वर्ज़न की कीमत इसके रेगुलर वर्ज़न के मुकाबले लगभग 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. 2022 Hyundai Venue N लाइन का मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)