scorecardresearch

2022 Jaguar XF फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

नई जगुआर XF फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो एस90 से होगा.

नई जगुआर XF फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो एस90 से होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Jaguar XF Facelift launched in India: Priced from Rs 71.60 lakh

जगुआर इंडिया (Jaguar India) ने फेसलिफ़्टेड जगुआर XF (Jaguar XF) को भारत में लॉन्च कर दिया है.

2022 Jaguar XF : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जगुआर इंडिया (Jaguar India) ने फेसलिफ़्टेड जगुआर XF (Jaguar XF) को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 जगुआर XF फेसलिफ्ट को भारत में सिंगल फुल-लोडेड आर-डायनेमिक ट्रिम में लॉन्च किया गया है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. नई जगुआर XF फेसलिफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 71.60 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 76.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Upcoming Cars in November 2021 : अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है ये चार शानदार कारें, जानिए इनकी खूबियां

Advertisment

2022 Jaguar XF फेसलिफ्ट के फीचर्स

  • फेसलिफ़्टेड Jaguar XF में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फ़ीचर्स हैं. यह कार अब R-Dynamic ट्रिम में उपलब्ध है, इसलिए यह पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है. इसमें नए डुअल J-शेप्ड LED DRLs के साथ रिवाइज्ड LED हेडलैंप्स हैं. जगुआर एक्सएफ फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील भी हैं और पीछे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी टेललाइट्स हैं.
  • केबिन के अंदर की बात करें तो फेसलिफ़्टेड जगुआर एक्सएफ में एक प्रीमियम डैशबोर्ड है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ कंपनी का लेटेस्ट 11.4-इंच Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, 10-कलर एंबियंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ है.
  • नई जगुआर एक्सएफ फेसलिफ्ट को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, एक पेट्रोल और एक माइल्ड-हाइब्रिड डीजल मोटर. कंपनी ने इस कार को बीएस6 डीजल इंजन के साथ भी पेश किया है.
  • जगुआर एक्सएफ फेसलिफ्ट का 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस लग्जरी कार का नया 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वर्जन 203 पीएस की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.
  • नई जगुआर एक्सएफ फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो एस90 से होगा.

(Article : Shakti Nath Jha)

Auto Industry