scorecardresearch

2022 Jeep Compass की कीमतों में 1.80 लाख रुपये तक का इजाफा, चेक करें नई प्राइस लिस्ट

2022 Jeep Compass: कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, इस प्रीमियम मिड साइज की एसयूवी के दाम 21.09 लाख रुपये से लेकर 32.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं.

2022 Jeep Compass: कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, इस प्रीमियम मिड साइज की एसयूवी के दाम 21.09 लाख रुपये से लेकर 32.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Jeep Compass

Jeep India ने एक बार फिर Compass मिड-साइज प्रीमियम एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

2022 Jeep Compass price hiked: Jeep India ने एक बार फिर Compass मिड-साइज प्रीमियम एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में 1.80 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. यह 2022 में जीप कंपास की कीमतों में चौथी बढ़ोतरी है. जीप ने दो महीने पहले सितंबर में भी कीमतों में 90,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. 2022 Jeep Compass SUV की नई और पुरानी कीमतों की यहां पूरी जानकारी दी गई है.

publive-image
Advertisment

KFin Technologies के IPO को SEBI की मंजूरी, 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

2022 Jeep Compass: नई और पुरानी कीमतें

वैरिएंटनई कीमतपुरानी कीमतकीमत में अंतर
Sport 4X2 P MT21.09 लाख रुपये 19.29 लाख रुपये 1.80 लाख रुपये
Sport 4X2 D MT20.89 लाख रुपये20.89 लाख रुपयेकोई बदलाव नहीं
Sport 4X2 P AT22.07 लाख रुपये 21.87 लाख रुपयेRs 20,000
Longitude 4X2 D MT23.04 लाख रुपयेRs 22.79 लाख रुपयेRs 25,000
Longitude 4X2 P AT23.84 लाख रुपये 23.59 लाख रुपयेRs 25,000
Night Eagle 4X2 D MT23.45 लाख रुपये 23.20 लाख रुपयेRs 25,000
Night Eagle 4X2 P AT24.25 लाख रुपये 24.00 लाख रुपयेRs 25,000
Limited 4X2 D MT25.29 लाख रुपये 24.89 लाख रुपयेRs 40,000
Limited 4X2 P AT26.09 लाख रुपये 25.69 लाख रुपयेRs 40,000
Anniversary Edition 4X2 D MT25.74 लाख रुपये 25.34 लाख रुपयेRs 40,000
Anniversary Edition 4X2 P AT26.54 लाख रुपये26.14 लाख रुपयेRs 40,000
Anniversary Edition 4X4 D AT29.54 लाख रुपये 29.14 लाख रुपयेRs 40,000
Model S 4X2 D MT27.49 लाख रुपये 27.04 लाख रुपयेRs 40,000
Model S 4X2 P AT28.29 लाख रुपये 27.84 लाख रुपयेRs 45,000
Limited 4X4 D AT29.09 लाख रुपये 28.69 लाख रुपयेRs 40,000
Model S 4X4 D AT31.29 लाख रुपये30.84 लाख रुपयेRs 45,000
Trailhawk 4X4 D AT32.67 लाख रुपये32.22 लाख रुपयेRs 45,000

Hybrid VS Petrol Car: हाइब्रिड कार खरीदना किनके लिए है फायदेमंद, कितने दिनों में वसूल हो सकती है ऊंची कीमत? समझें पूरा कैलकुलेशन

2022 Jeep Compass: इंजन ऑप्शन समेत अन्य डिटेल

अब लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद, इस प्रीमियम मिड साइज की एसयूवी की कीमतें 21.09 लाख रुपये से लेकर 32.67 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक हैं. Jeep Compass को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन मिलता है जो 167 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ आता है. Jeep Compass में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 160 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है. यह 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन दोनों के साथ उपलब्ध है. जीप इंडिया जल्द ही देश में ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को भी लॉन्च करेगी. इसके लिए प्री-बुकिंग अब शुरू हो गई है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Jeep Compass Jeep India Auto Industry