/financial-express-hindi/media/post_banners/ZuzHrKE0MUW9WFIVRaIt.jpg)
Jeep India ने भारत में अपनी नई गाड़ी 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) को लॉन्च कर दिया है.
Jeep Compass Trailhawk: Jeep India ने भारत में अपनी नई गाड़ी 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) को लॉन्च कर दिया है. यह जीप कंपास का अपडेटेड वैरिएंट है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. अपडेटेड जीप कंपास ट्रेलहॉक में बेहतर एप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए रिडिजाइन किया गया बंपर मिलता है.कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और मैकेनिकल में कई बदलाव किए हैं. इस कार को ऑफ रोडिंग के दौरान बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के हिसाब से तैयार किया गया है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
एक्सटीरियर में किए गए हैं कई बदलाव
फेसलिफ़्टेड कंपास की तरह, फ्रंट फेस में ट्रेलहॉक वर्जन पर भी ग्रे-फिनिश्ड ग्रिल के बगल में नए स्लिमर हेडलैंप दिए गए हैं. अतिरिक्त स्टाइल के लिए बोनट को टू-टोन डिकल मिलता है. बदलावों की बात करें तो 205 मिमी की बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस और छोटे R17 अलॉय व्हील शामिल हैं. साथ ही, बाहरी हिस्से में कुछ ट्रेलहॉक बैज देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा, नया फ्रंट बम्पर एप्रोच के बढ़े हुए एंगल के साथ मदद करता है. यह एक डेडिकेटेड रॉक मोड के साथ आता है. वाटर वेडिंग हाइट की बात करें तो इसकी रेटिंग 19 इंच है. Jeep Compass Trailhawk में पैनोरामिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा है.
Maruti New Baleno: मारुति की नई बलेनो में क्या है नया, देखें वीडियो में, कंपनी ने किए हैं अहम बदलाव
इंजन और गियरबॉक्स
ऑफ-रोड-फोकस्ड जीप कंपास ट्रेलहॉक को विशेष रूप से 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल के साथ बेचा जाएगा. 4-सिलेंडर इंजन 167.67 बीएचपी की पीक पावर और 350 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. मोटर को 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो एक डेडिकेटेड लो रेश्यो के साथ भी आता है. कंपास ट्रेलहॉक का क्रॉल रेशियो 20:1 है और इसमें पांच ड्राइविंग मोड हैं. सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सेटअप SUV का हाईलाइटिंग फीचर बना हुआ है.
(Article: Mohit Bhardwaj)