scorecardresearch

2022 Jeep Grand Cherokee में क्या है खास? शुरू हुई बुकिंग, चेक डिटेल

2022 Jeep Grand Cherokee: आधिकारिक लॉन्च से पहले इस नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे, महाराष्ट्र में Jeep के रंजनगांव प्लांट में शुरू हो गया है.

2022 Jeep Grand Cherokee: आधिकारिक लॉन्च से पहले इस नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे, महाराष्ट्र में Jeep के रंजनगांव प्लांट में शुरू हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Jeep Grand Cherokee

जीप इंडिया (Jeep India) देश में पांचवीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी (Grand Cherokee SUV) पेश करने की तैयारी में है.

2022 Jeep Grand Cherokee: जीप इंडिया (Jeep India) देश में पांचवीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी (Grand Cherokee SUV) पेश करने की तैयारी में है. आधिकारिक लॉन्च से पहले इस नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे, महाराष्ट्र में Jeep के रंजनगांव प्लांट में शुरू हो गया है. जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है. आप इसे कंपनी की वेबसाइट पर या देश भर में चुनिंदा जीप डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

publive-image
Advertisment

Honda November 2022 Discounts: होंडा की कारों पर 63000 रुपये तक की छूट, City, Amaze, WR-V और Jazz पर कितना मिलेगा फायदा

2022 Jeep Grand Cherokee: फीचर्स और इंजन

अपकमिंग Jeep ग्रैंड चेरोकी भारतीय बाजार में कंपनी की फ्लैगशिप पेशकश होगी. यह Jeep Compass, Meridian और Wrangler के बाद भारत में बनने वाला कंपनी का चौथा प्रोडक्ट होगा. पांचवीं जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) सहित कई फीचर्स से लैस होगी. वैश्विक स्तर पर, जीप ग्रैंड चेरोकी को कई इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाता है. हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल में केवल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें चुनिंदा टेरेन मोड के साथ जीप का क्वाड्रा-ट्रैक फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

IPO Alert! बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, कमाई का मिलेगा शानदार मौका, बैंक टु बैक आएंगे 4 आईपीओ

2022 Jeep Grand Cherokee: कंपनी का बयान

प्रोडक्शन सेरेमनी की शुरुआत में जीप ब्रांड इंडिया के हेड निपुण जे महाजन ने कहा, "जीप ग्रैंड चेरोकी को बेहतर कैपिबिलिटी, क्लास-लीडिंग स्पेस और बेहतर सेफ्टी के लिए डेवलप और डिजाइन किया गया है, जो कि 5 वीं जनरेशन है. यह लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में ग्लोबल आइकॉन मॉडल है." नई जीप ग्रैंड चेरोकी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5 से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Jeep Grand Cherokee Jeep India Auto Industry