/financial-express-hindi/media/post_banners/WIZY2U12ZTYHcCrgEu7b.jpg)
जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल-नई 7-सीटर एसयूवी 2022 Jeep Meridian को पेश कर दिया है.
2022 Jeep Meridian: जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई 7-सीटर एसयूवी 2022 Jeep Meridian को पेश कर दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इसकी कीमतों का एलान भी कर दिया है. नई 2022 जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी को भारत में 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने वाली है.
Hero Splendor+ XTEC भारत में लॉन्च, कीमत 72,900 रुपये, मिलेंगे कई बेहतरीन हाई-टेक फीचर्स
अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत
जीप इंडिया मेरिडियन को दो ट्रिम लेवल्स में पेश कर रही है - लिमिटेड और लिमिटेड (O), जो कि पांच वेरिएंट्स में आती हैं. इस फुल-साइज़ 7-सीटर SUV की शुरुआती कीमत 29.90 लाख रुपये से लेकर 36.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. नई जीप इंडिया मेरिडियन एसयूवी Skoda Kodiaq, MG Gloster और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
इंजन समेत अन्य डिटेल
जीप मेरिडियन में वही 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो कंपास में भी है. यह 167 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और FWD और AWD ड्राइवट्रेन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. जीप का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है जबकि यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 10.8 सेकेंड में पकड़ लेती है.
2023 Range Rover Sport की भारत में बुकिंग आज से शुरू, जानिए इस लग्जरी SUV में क्या है खास
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
जीप मेरिडियन में कम्पास की तरह ही बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और बहुत कुछ मिलता है. साथ ही, कंपनी का कहना है कि यह 60+ सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिसमें सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग शामिल हैं. अन्य सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, TPMS शामिल हैं.
(Shakti Nath Jha)